Friday, November 22, 2024
Homeराजस्थानराजस्थान के बालोतरा में हादसा: बालोतरा राजस्थान में एसपी की गाड़ी से...

राजस्थान के बालोतरा में हादसा: बालोतरा राजस्थान में एसपी की गाड़ी से कुचलकर बाइक सवार इंजीनियर की मौत

राजस्थान के बालोतरा में हादसा: राजस्थान के बालोतरा SP हरिशंकर की कार से दुर्घटनाग्रस्त होकर जान गंवाने वाले आर्किटेक्ट इंजीनियर के परिजन रविवार रात 9 बजे तक हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठे रहे। इस मामले में कई घंटे धरने के बाद सहमति बनी और रात में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हादसे में एसपी हरिशंकर को भी मामूली चोटें आई है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक 28 वर्षीय किशोर सिंह पुत्र घेवर सिंह राजपुरोहित शिव विधानसभा क्षेत्र के बिच्छू कला बाड़मेर का रहने वाला था। वह आर्किटेक्ट इंजीनियर था और बालोतरा में काम कर रहा था। चार साल पहले ही किशोर सिंह की शादी हुई थी। उसके दो बेटियां हैं जिनमें एक की उम्र दो साल है जबकि छोटी बेटी की उम्र सिर्फ 6 माह है। प्रत्यक्षदर्शी शैतान सिंह माजीवाला गांव के पास सिंगल लेन सड़क है। सिंगल लेन सड़क पर जब तक पर्याप्त जगह नहीं मिले। तब तक ओवरटेक नहीं करना चाहिए लेकिन एसपी की गाड़ी ने रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया। हादसे के कुछ देर बाद ही पुलिसकर्मी मौके पर आए और बाइक को रिक्शा में डालकर ले गए। घायल युवक को बालोतरा के राजकीय नाहटा हॉस्पिटल ले जाया गया।

एसपी की गाड़ी 150 तेज रफ्तार से दौड़ रही थी

राज्य में नवगठित बालोतरा जिले के एसपी हरिशंकर की सरकारी गाड़ी 150 तेज रफ्तार से दौड़ती हुई आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक कर रही थी। इसी दौरान एसपी की गाड़ी ने सामने आ रही बाइक को उड़ा दिया। सामने से बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारने से बाइक सवार युवक 30 फीट उछल कर सिर के बल सड़क पर गिरा। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। एसपी की गाड़ी के एयरबैग खुलने से एसपी हरिशंकर और साथी पुलिसकर्मियों को मामूली चोट लगी।

बालोतरा एसपी हरिशंकर बालोतरा से सिवाना की ओर जा रहे थे

यह हादसा बालोतरा-आसोतरा रोड माजीवाल गांव के पास हुआ। बालोतरा एसपी हरिशंकर बालोतरा से सिवाना की ओर जा रहे थे। माजीवाला गांव के पास आगे चल रही वाहन को एसपी की गाड़ी ऑवरटेक कर रही थी। इसी दौरान सामने से आ रही मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शी शैतान सिंह का कहना है कि एसपी की कार करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही थी। ऑवरटेक करने के दौरान चालक ने सामने की सड़क को सही तरीके से नहीं देखा और सामने से आ रही बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। एसपी की गाड़ी में दो सुरक्षाकर्मी और एक ड्राइवर मौजूद थे। एयरबैग खुलने के कारण चारों को हल्की चोटें लगी।

Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!