जयपुर, राजस्थान: राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह एक रबड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। यह घटना रोड नंबर 12 स्थित यूको बैंक के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही मिनटों में काले धुएं के गुबार ने पूरे क्षेत्र को ढक लिया। दमकल की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।

तेजी से फैली आग, दमकल विभाग ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आग तेजी से फैलती देख तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने हाईड्रोलिक प्लेटफॉर्म लैडर मशीन की सहायता से ऊंचाई से भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन रबड़ और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग लगातार विकराल होती गई।
#WATCH | Rajasthan | A massive fire in a rubber warehouse broke out in Jaipur's Harmad. Fire tenders are at the spot. More details awaited pic.twitter.com/rx6ghMiPjW
— ANI (@ANI) March 13, 2025
आग की भयावहता को देखते हुए दमकल की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने दो दर्जन से अधिक फेरे लगाए। चार घंटे तक चली कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में सफल रहे। इस दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा कारणों से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और आसपास के इलाकों को खाली कराया गया।
बैंक और पेट्रोल पंप के पास आग से बड़ा खतरा, प्रशासन सतर्क
जिस गोदाम में आग लगी, उसके ठीक नीचे यूको बैंक संचालित होता है। इसके अलावा, आसपास कई बैंक और फाइनेंस कंपनियों के कार्यालय भी स्थित हैं। आग फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के सभी प्रतिष्ठानों को खाली करवा दिया।
#WATCH | Rajasthan | A massive fire broke out today at a rubber warehouse in Jaipur's Harmada. More details awaited. pic.twitter.com/mqIq3qk6Me
— ANI (@ANI) March 13, 2025
सबसे बड़ी चिंता का विषय यह था कि घटनास्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी स्थित है। यदि आग वहां तक पहुंचती, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती थी। एहतियातन प्रशासन ने पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी और लोगों की आवाजाही को सीमित कर दिया।

आग लगने का कारण अज्ञात, शॉर्ट सर्किट की आशंका
फिलहाल आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह घटना शॉर्ट सर्किट या रबड़ में हुई किसी रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण हुई हो सकती है। दमकल अधिकारियों ने बताया कि स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के बाद ही सही कारणों का खुलासा किया जा सकेगा।