नवलगढ़, 7 अप्रैल 2025: छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) ने राजकुमार जाट की हत्या की सीबीआई जांच की मांग को लेकर सोमवार को नवलगढ़ तहसील कलेक्ट्रेट परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष कर्मवीर गुर्जर ने किया। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रेस नोट के माध्यम से तहसील महासचिव अरुण मिश्रा ने बताया कि राजकुमार जाट, जो कि राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का निवासी था, गुजरात के राजकोट में अपने पिता के साथ रहकर UPSC की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पूर्व उसकी रहस्यमयी परिस्थितियों में हत्या कर दी गई थी।
इस मामले में SFI ने स्थानीय नेताओं की भूमिका पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। जिला अध्यक्ष आशीष पचार ने बताया कि इस हत्याकांड में राजकोट के स्थानीय विधायक, उनके पति पूर्व विधायक जयराम जडेजा और उनके बेटे गणेश के नाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार दोषियों को बचाने का प्रयास नहीं कर रही होती, तो अब तक सीबीआई जांच के आदेश दिए जा चुके होते।
तहसील उपाध्यक्ष रहीश सेवदा ने कहा कि यह हत्या न केवल एक छात्र की जान लेने वाली घटना है, बल्कि यह न्याय व्यवस्था पर भी प्रश्नचिह्न खड़ा करती है। तहसील संयुक्त सचिव अमित सैनी ने कहा कि राजनीतिक दबावों के कारण सरकार अब तक सीबीआई जांच के आदेश देने से पीछे हट रही है।

प्रदर्शन के दौरान संगठन के विभिन्न पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे जिनमें सिद्धार्थ सेवदा, अंकित दूत, सौरभ, रणवीर सिंह, नितेश, शुभम, मोहित रणवा, अभिषेक, शंकर, आशीष मीणा सहित अन्य छात्र शामिल थे।