Tuesday, July 8, 2025
Homeचिड़ावाराजकीय विद्यालय में उमादत्त झाझड़िया का अभिनंदन, ब्लॉक में शिक्षा सुदृढ़ करने...

राजकीय विद्यालय में उमादत्त झाझड़िया का अभिनंदन, ब्लॉक में शिक्षा सुदृढ़ करने पर दिया जोर, नामांकन वृद्धि और योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को बताया प्राथमिकता

चिड़ावा: नगर के जमनादास अडूकिया राजकीय विद्यालय में गुरुवार को नव नियुक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी उमादत्त झाझड़िया का स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर चिड़ावा ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों और शिक्षकों ने उनका माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ प्रधानाचार्य चंद्रपाल डारा ने किया, जिसमें ब्लॉक के शैक्षिक विकास को लेकर संवाद और सुझावों का आदान-प्रदान भी हुआ।

उमादत्त झाझड़िया ने समारोह को संबोधित करते हुए सभी प्रधानाचार्यों से अपील की कि वे अपने-अपने विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति बनाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र छात्र तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करना सभी शिक्षकों की जिम्मेदारी है। इसके लिए आवश्यक है कि शिक्षक संवेदनशीलता, जिम्मेदारी और उत्साह के साथ कार्य करें।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रदीप मोदी ने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों ने ब्लॉक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु संपूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यालयों की शैक्षिक गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

अभिनंदन समारोह में एसीबीईओ सुशील शर्मा, कय्यूम अली, महेंद्र चंदेलिया, कपिल मिठारवाल, आभा शर्मा, पुष्पा ढाका, सुभाष सिंह, सीमा, योगेश कुमार, डिम्पल, रणसिंह लाम्बा, सुमन चौधरी, सरोज दाधीच, अनिता शर्मा, सरोज, सुनील कुमारी, केसर देव, अमरदीप, संगीता और एएओ शक्ति सिंह थालोर सहित अनेक शिक्षकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें शिक्षकों ने शैक्षिक गुणवत्ता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया और आने वाले समय में चिड़ावा ब्लॉक को जिले के उत्कृष्ट शैक्षिक क्षेत्रों में शामिल कराने की इच्छा व्यक्त की।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!