राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार छात्राओं का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। छात्राओं के चयन पर विद्यालय में आज उत्सव जैसा माहौल रहा।
संस्था की प्रधानाचार्या सरोज दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्रा लक्ष्या, खुशी सैनी, रेणुका तथा प्रीति सोलंकी का भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आयोजित इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है। छात्राओं की इस उपलब्धि पर संस्थान में उनका स्वागत तिलक लगाकर, मोमेंटो भेंट कर व मिठाई खिलाकर किया गया।
संस्था प्रधान सरोज दाधीच ने छात्राओं में वैज्ञानिक सोच एवं विज्ञान के प्रति रुझान की सराहना करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। इस दौरान इंस्पायर अवार्ड प्रभारी व्याख्याता नेमता तथा विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भी छात्राओं को बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
ये रहे मौजूद
छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में घीसाराम रसोड़ा, सुभीता, इंदिरा, अनिल, पूनम, सरला, इंदू, सुनीता, रंजू, रामकला, मुकेश किरण, सुमन, सुमित्रा, रश्मि, बलराम, राजेश, सुनील, संजय, मनीष मीणा, जयप्रकाश, रोहिताश्व कुमार, चेतराम, मनोज, सचिन, कुलदीप, राकेश तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रहे।