चिड़ावा: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में बेहतरीन प्रदर्शन पर पीएम श्री राजकला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ावा में आज जश्न का माहौल रहा।
विद्यालय का कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। परीक्षा परिणाम शानदार रहने पर विद्यालय स्टाफ और छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीबीईओ कैलाश चन्द्र शर्मा, एसीबीईओ सुशील कुमार शर्मा, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी शेखर शर्मा तथा प्रधानाचार्या सरोज दाधीच ने विद्यालय के पोस्टर का विमोचन किया।
प्रधानाचार्या सरोज दाधीच ने बताया कि विद्यालय की छात्रा दीपिका वर्मा ने 93.33%, फातिमा ने 91.60%, साबिया ने 91.20%, नेहा ने 90.40%, मंजू नायक ने 90.40%, निकिता ने 88.20%, करीना ने 82%, काजल ने 89.40%, आरती ने 89%, कृति सैनी ने 86.20%, पायल ने 84.80%, मोनिका ने 84.60%, निशा वर्मा ने 86%, नैना सैनी ने 85.60%, नीतू ने 85.20%, निकिता ने 83.20%, मीना ने 82.80%, आशा सैनी ने 84.20% अंक प्राप्त किए हैं।

छात्राओं को विद्यालय में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। बाद में विद्यालय स्टाफ, छात्राओं और अभिभावकों द्वारा उत्कृष्ट परिणाम देने वाली छात्राओं का विद्यालय से कल्याण जी का मन्दिर , पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, चुंगी चौकी होते हुए डीजे के साथ जुलूस निकाला गया।