रघुनाथपुरा के निवासियों ने नगर परिषद में शामिल किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

रघुनाथपुरा के निवासियों ने नगर परिषद में शामिल किए जाने के विरोध में सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों ने चेताया—समस्या का समाधान नहीं हुआ तो करेंगे उग्र आंदोलन

झुंझुनूं, 4 अप्रैल 2025: देरवाला पंचायत के अंतर्गत आने वाले गांव रघुनाथपुरा उर्फ बिजे नाई का बास के लोगों ने उनके गांव को नगर परिषद में शामिल करने के प्रस्ताव का विरोध जताते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन स्वायत्त शासन मंत्री के नाम संबोधित था।

गांव के निवासी प्रदीप ने बताया कि रघुनाथपुरा मुख्यालय से काफी दूरी पर स्थित है, ऐसे में इसे नगर परिषद में शामिल करने से विकास कार्य बाधित हो जाएंगे। इसके अलावा, गांव की आधी भूमि राजस्व ग्राम देरवाला में आती है, जिससे भविष्य में कई तरह की प्रशासनिक और कानूनी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

Advertisement's
Advertisement’s

चुनाव बहिष्कार और आंदोलन की चेतावनी

गांववासियों ने प्रशासन को स्पष्ट रूप से अवगत कराया कि यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया, तो वे आगामी चुनावों में मतदान का बहिष्कार करेंगे। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। ग्रामीणों ने मांग की कि रघुनाथपुरा को वर्तमान में ग्राम पंचायत देरवाला के अधीन ही रखा जाए।

विधायक से की मुलाकात, जल्द मिलेंगे स्वायत्त शासन मंत्री से

ज्ञापन सौंपने के बाद ग्रामीण स्थानीय विधायक राजेंद्र भांभू के पास पहुंचे और अपनी समस्या से अवगत कराया। विधायक ने इस मामले को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि वे जल्द ही स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खरा से मुलाकात करेंगे और यदि तब भी समाधान नहीं मिला तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर अपनी बात रखेंगे।

Advertisement's

Advertisement’s

ज्ञापन सौंपने वालों में ये रहे मौजूद

इस दौरान रामावतार, भरत सिंह, अनिल बेनीवाल, मनमोहन, सुरेश, राकेश, मुकेश हर्षवाल, इंद्रपाल सिहाग, राजेंद्र पुनिया, रामनिवास, संदीप रोहिला और अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here