लेखपाल पर भड़कीं स्मृति ईरानी: एक तरफ जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ अमेठी पहुंची है. दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार (19 फरवरी, 2024) से अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में चार दिन के दौरे पर हैं. जहां वह जनसंवाद यात्रा कर लोगों की समस्याएं सुन रही हैं.
इस दौरान एक शख्स ने स्मृति ईरानी को अपनी समस्या से अवगत कराया. शख्स ने बताया कि वह जमीन को नक्शे के हिसाब से लेना चाहता है, लेकिन लेखपाल ने उनकी जमीन पर किसी और का कब्जा करवा रहे हैं.
इतना ही नहीं शख्स ने बताया कि मेरे विरोध जताने पर कहते हैं कि जाओ, जहां मन करे वहां शिकायत करो. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ग्रामीण को ऑन द स्पाट न्याय दिलाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.
VIDEO | While listening to people’s grievances in Tikar Mafi area of UP’s Amethi, Union Minister Smriti Irani (@smritiirani) reprimanded an administrative official over an alleged land encroachment and directed the SDM to get the land vacated within half an hour. pic.twitter.com/lsAzxTIeMc
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2024
स्मृति ईरानी ने क्या कहा?
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शख्स की शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए लेखपाल को सबके सामने कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने लेखपाल को आधे घंटे में जमीन कब्जा खाली करवाने का निर्देश दिया. अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने कहा, टटबाकी बची जमीन भी हड़प लोगे, आंधे घंटे में जमीन करवा दो, वरना मैं वहां आकर बैठ जाऊंगी.”
उन्होंने आगे कहा, ”आप सिर्फ लेखपाल हो और मैं सिर्फ सांसद हूं, ठेकेदार नहीं हूं. हम जनता के नौकर हैं, अमेठी के मालिक नहीं हैं.” इससे पहले सोमवार को अमेठी के टीकरमाफी में स्मृति ईरानी का जोरदार स्वागत किया गया.
बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारी मात दी थी. गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाला अमेठी को बीजेपी ने अपने कब्जे में कर लिया. उधर, राहुल गांधी भी न्याय यात्रा अमेठी में है.