पिलानी: पहाड़ी बालाजी मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष चैत्र पूर्णिमा को भरने वाले बालाजी मेले के चलते जगह जगह जल व सरबत सेवा की जाती है। इसी क्रम में आज राजपुरा युवा मित्रों ने भी मेले और बालाजी मंदिर में जाने वाले दर्शनार्थियों को शिव मार्केट राजपुरा में आपसी सहयोग से सरबत पिलाया, जिससे उन्हें गर्मी में राहत मिल सकी।
यह पहल प्रशंसनीय है:
इस दौरान शिव बागड़ी, कैलाश प्रजापत, विद्याधर, प्रदीप योगी, विनेश स्वामी, आकाश जोगी, नरेंद्र सोनगरा, गौरव निर्मल, सोनू चाइनीज़ इत्यादि का सराहनीय योगदान रहा।

यह पहल न केवल दर्शनार्थियों के लिए राहत का काम करती है, बल्कि यह सामाजिक एकता और भाईचारे का भी प्रतीक है।