झुंझुनू: जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में ITBP भर्ती का झांसा देकर लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने फर्जी नियुक्ति पत्र बनाकर 15 लाख 70 हजार रुपये हड़पने वाले आरोपी शेरसिंह को गिरफ्तार कर लिया है। इस क्राइम में पहले मुख्य आरोपी रूद्रनारायण गिरफ़्त में आ चुका है और अब दूसरा आरोपी कानून के शिकंजे में है।
खेतड़ी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय में दिए गए इस्तगासा के अनुसार पचेरी कलां के राजेश कुमार, मनीष कुमार और विकास कुमार को इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया। आरोपियों ने फर्जी व कूट रचित ज्वाइनिंग लेटर इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से भेजकर विश्वास में लिया और 15 लाख 70 हजार रुपये हड़प लिए। शुरुआत से ही आरोपियों का इरादा धोखाधड़ी था और युवाओं के साथ विश्वासघात किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बनवारीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बैंक रिकॉर्ड, मोबाइल डेटा और अन्य डिजिटल साक्ष्य जुटाए। मुख्य आरोपी रूद्रनारायण को पहले ही न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है।
ऐरिया डोमिनेशन अभियान के दौरान टीम ने काकड़ा गांव निवासी 60 वर्षीय शेरसिंह योगी उर्फ सुभाष को दस्तयाब कर पूछताछ की। उसने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर आगे की जांच शुरू कर दी गई।
काकड़ा थाना पचेरी कलां निवासी शेरसिंह योगी उर्फ सुभाष की उम्र 60 वर्ष बताई गई है। पुलिस के अनुसार वह फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर युवाओं को नौकरी का लालच देता था। उससे पूछताछ जारी है और अन्य संभावित पीड़ितों का पता लगाया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत व वृताधिकारी नोपाराम भाकर के सुपरविजन में पुलिस टीम ने ठोस कार्रवाई को अंजाम दिया। बनवारीलाल सहित टीम के अन्य सदस्यों ने लगातार प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार किया।




