चिड़ावा, 28 मई: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने सैनिक एक्सप्रेस रेल सेवा (ट्रेन नंबर 19701/19702) जयपुर- दिल्ली कैंट-जयपुर वाया सीकर, झुंझुनू, लोहारू रेल सेवा में कोचों की अस्थायी बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। दैनिक रेल यात्री संघ चिड़ावा के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने यह जानकारी दी।
यह अस्थायी बढ़ोतरी 1 जून 2024 से 30 जून 2024 तक जयपुर से और 3 जून 2024 से 2 जुलाई 2024 तक दिल्ली कैंट से लागू होगी। इस अवधि के दौरान ट्रेन में 01 थर्ड एसी और 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी के डिब्बे जोड़े जाएंगे।
देवेंद्र वर्मा ने बताया कि यह निर्णय यात्रियों की बढ़ती संख्या और उनकी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। गर्मियों के दौरान यात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि होती है, जिससे रेलवे को अतिरिक्त कोच जोड़ने की आवश्यकता महसूस हुई। इस अस्थायी बढ़ोतरी से यात्रियों को अधिक सुविधा और आरामदायक यात्रा का अनुभव होगा।
स्थानीय यात्रियों और रेल यात्री संघ ने इस पहल का स्वागत किया है और रेलवे के इस निर्णय की सराहना की है। यात्रियों का कहना है कि अतिरिक्त कोचों की बढ़ोतरी से यात्रा के दौरान सीटों की उपलब्धता में सुधार होगा और भीड़भाड़ कम होगी।