वायरल वीडियो: मुजफ्फरनगर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो ने सनसनी फैला दी है। वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता फैजल नाम के युवक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि फैजल एक युवती को छेड़ रहा था, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और सिविल लाइन थाने में पुलिस के हवाले कर दिया।
युवती को फोन कर धमकाने का आरोप
फैजल, जो बुढाना का निवासी बताया जा रहा है, एक युवती को बार-बार फोन कर परेशान कर रहा था। युवती का आरोप है कि वह अलग-अलग नंबरों से फोन कर उसे धमकी देता था। फैजल ने युवती को धमकाते हुए कहा था कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी, तो वह उसे जान से मार देगा। परेशान होकर पीड़िता ने यह बात अपने भाई और चाचा को बताई। इसके बाद उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया।

सर्कुलर रोड पर बुलाकर की गई हरकत
फैजल ने युवती को सर्कुलर रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया। जब युवती वहां पहुंची, तो फैजल के साथ तीन अन्य युवक भी मौजूद थे। आरोप है कि फैजल ने युवती पर कार में बैठने का दबाव बनाया और विरोध करने पर उसके भाई-बहन को जान से मारने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलते ही युवती के परिजन और बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। वीडियो में फैजल की पिटाई करते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ता दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। पुलिस का कहना है कि मामले में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी और जांच के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
#मुजफ्फरनगर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.. वीडियो में बजरंग दल के कार्यकर्ता एक फैज़ल नाम के युवक को बुरी तरह से पीटते हुए नज़र आ रहे हैं..पहले फैज़ल को पीटा और फिर थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया…#Muzaffarnagarcrime #Bajrangdalvideo #muzaffarnagarpolice pic.twitter.com/fiJS8Jjm6T
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) January 17, 2025
सरेआम की पिटाई, थाने ले गए
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फैजल को वहीं पर पकड़ लिया और सरेआम उसकी जमकर पिटाई की। पिटाई के बाद वे उसे सर्कुलर रोड से नई मंडी कोतवाली तक पीटते हुए ले गए। इस दौरान फैजल के तीन साथी मौका देखकर फरार हो गए।
आरोपी को पुलिस के सुपुर्द किया
नई मंडी कोतवाली से मामले को सिविल लाइन थाना भेजा गया, क्योंकि घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की थी। युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि पीड़िता और फैजल दोनों श्रीराम कॉलेज के छात्र हैं। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।