नाहरसिंघाणी में झगड़े और उत्पात के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
मुकुंदगढ़, 6 मार्च 2025: पुलिस थाना मुकुंदगढ़ की टीम ने नाहरसिंघाणी गांव में सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा और उत्पात मचाने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया।

सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने पर हुई कार्रवाई
थानाधिकारी सरदारमल यादव के निर्देशन में एएसआई रतनलाल द्वारा नाहरसिंघाणी में झगड़ा और फसाद करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी सार्वजनिक शांति भंग कर रहे थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी को हिरासत में लिया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी
- मनिष पुत्र महावीर प्रसाद, उम्र 35 वर्ष, निवासी कैरू, थाना नवलगढ़।
- अनिल कुमार पुत्र मामराज सिंह, उम्र 31 वर्ष, निवासी कैरू, थाना नवलगढ़।
- राममूर्ति पुत्र रामप्रसाद, उम्र 28 वर्ष, निवासी दाबीकला, थाना भट्टुकला, जिला फतेहाबाद (हरियाणा)।
- अक्षय मीणा पुत्र रोहिताश मीणा, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 15, गुढा, थाना गुढा।
- जयप्रकाश पुत्र हनुमान, उम्र 21 वर्ष, निवासी कसेरू, थाना मुकुंदगढ़।
- शक्तिसिंह पुत्र गोविंदसिंह, उम्र 20 वर्ष, निवासी नाहरसिंघाणी, थाना मुकुंदगढ़।
- सहजान अली पुत्र जाकिर हुसैन, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 10, गुढागौड़जी, थाना गुढा।
पुलिस टीम ने की त्वरित कार्रवाई
गिरफ्तारी में पुलिस थाना मुकुंदगढ़ की टीम ने सक्रिय भूमिका निभाई।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की अपील
पुलिस ने क्षेत्र के लोगों से सार्वजनिक शांति बनाए रखने की अपील की और चेतावनी दी कि कानून-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।