राजस्थान के चुनावी दौरे पर आए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि धौलपुर के बाड़ी से विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट देकर बीजेपी ने साबित कर दिया कि उसकी सोच दलित विरोधी है। खड़गे ने कहा कि मलिंगा का टिकट दलित विरोधी सोच के कारण ही काटा गया था, उसे बीजेपी ने गले लगा लिया। जब हमने टिकट नहीं दिया तो बीजेपी ने टिकट दे दिया। दलित से साथ मारपीट करने वाले को टिकट देकर बीजेपी क्या साबित करना चाहती है। इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एसएमएस अस्पताल पहुंचे औऱ जयपुर डिस्कॉम AEN हर्षाधीपति से मुलाकात की। उनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएम अशोक गहलोत भी खड़़गे के साथ थे। मिलने के बाद खड़गे भरतपुर के वैर रवाना हो गए।
मलिंगा को बीजेपी ने दिया टिकट
बता दें बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को कांग्रेस ने इस बार टिकट नहीं दिया है। टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर मलिंगा बीजेपी में शामिल हुए है। बीजेपी के टिकट पर चुनाव ल़ड़ रहे हैं। इससे पहले बीजेपी के टिकट देने पर दलित समाज में भाजपा के प्रति नाराजगी देखने को मिल रही है। विधायक मलिंगा को भाजपा में शामिल करने के बाद प्रत्याशी बनाए जाने पर अनुसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के पदाधिकारियों ने कड़ा एतराज जताते हुए भाजपा पर दलित विरोधी मानसिकता के साथ काम करने का आरोप लगाया है। हालांकि, मलिंगा मारपीट के आऱोप से इनकार करते रहे हैं।
स्त्रोत – Live Hindustan न्यूज़