उत्तर प्रदेश: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की मुखिया मायावती ने एक बड़ा और सख्त कदम उठाते हुए अपनी ही भतीजी एलिस के ससुराल पक्ष—पति विशाल, सास पुष्पा देवी और ससुर श्रीपाल—को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। यह कार्रवाई उस वक्त की गई जब मायावती की भतीजी एलिस ने तीनों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।

पार्टी से निष्कासन की पुष्टि
बसपा के ज़िलाध्यक्ष ए.के. कर्दम ने इस फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि तीनों को पार्टी विरोधी गतिविधियों और अनुशासनहीनता के चलते निष्कासित किया गया है। उन्होंने बताया कि इनको पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन कोई सुधार न होने पर यह कठोर कदम उठाया गया।
नगर पालिका अध्यक्ष भी निष्कासित
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि पुष्पा देवी, जो हापुड़ नगर पालिका परिषद की चेयरमैन हैं, बसपा के टिकट पर निर्वाचित हुई थीं। अब उन्हें भी पार्टी से बाहर कर दिया गया है। यह निर्णय बसपा की आंतरिक अनुशासन नीति के अंतर्गत लिया गया है, जिसे पार्टी सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।
मायावती की भतीजी ने लगाए गंभीर आरोप
मायावती की भतीजी एलिस ने हापुड़ की नगर कोतवाली में अपने पति विशाल, सास पुष्पा देवी और ससुर श्रीपाल सिंह के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, शारीरिक हिंसा और जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर आरोपों में केस दर्ज कराया है।

Advertisement’s
एलिस का कहना है कि वर्ष 2023 में विशाल से विवाह के बाद से ही उस पर मायावती की हैसियत का हवाला देकर पैसों और महंगे उपहारों की लगातार मांग की जाती रही। जब उसने इनकार किया तो उसे मारपीट का शिकार बनाया गया।
स्टेरॉयड के दुष्प्रभाव का भी आरोप
एलिस ने अपने पति विशाल पर यह भी आरोप लगाया है कि वह मसल्स बनाने के लिए स्टेरॉयड इंजेक्शन लगाता था, जिससे उसकी सैक्सुअल क्षमता प्रभावित हुई और वह नंपुसकता की स्थिति में पहुंच गया। एलिस ने यह भी कहा कि जब वह इस विषय में बात करती थी तो उसे धमकाया जाता था और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था।