झुंझुनूं, 14 दिसंबर 2024: राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को झुंझुनूं जिला मुख्यालय पर सूचना केंद्र सभागार में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान झुंझुनूं विधायक राजेन्द्र भांबू और जिला कलेक्टर रामावतार मीणा राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। कार्यक्रम में महिलाओं को विभिन्न योजनाओं के लाभ और उनकी सशक्त भूमिका पर जोर दिया गया।
जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में योजनाओं का प्रचार-प्रसार
वर्चुअल जुड़ाव के बाद जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में विधायक राजेन्द्र भांबू और जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने महिलाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को तेजी से लागू कर रही है। लखपति दीदी योजना इसका प्रमुख उदाहरण है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का बड़ा प्रयास है।
योजनाओं के लाभार्थियों को वितरित किए चेक और सम्मान पत्र
कार्यक्रम में राजीविका के 1007 समूह सदस्यों को राजस्थान महिला निधि बैंक के माध्यम से 4 करोड़ 2 लाख 80 हजार रुपये का ऋण वितरित किया गया। साथ ही, 130 स्वयं सहायता समूहों को रिवाल्विंग फंड के रूप में 19 लाख 50 हजार रुपये प्रदान किए गए।
1647 लखपति दीदियों को सम्मान पत्र और 5 नवचयनित नमो ड्रोन दीदियों को चयन प्रमाण पत्र दिए गए। इसके अलावा, सौलर कुक सिस्टम भी वितरित किए गए।
आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन और नई योजनाओं की शुरुआत
राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा में 5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं। खेतड़ी और उदयपुरवाटी समेत कुल 35 आंगनबाड़ी केंद्रों का आज शुभारंभ किया गया। प्रत्येक पंचायत समिति में एक आंगनबाड़ी को आदर्श केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत राज्य सरकार ने पहली गर्भावस्था के लिए अतिरिक्त 1500 रुपये देने की घोषणा की है। योजना की दो लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक प्रदान किए गए।
मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर 3 से 6 वर्ष के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन गर्म मीठा दूध उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई।
महिला सशक्तिकरण के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता
विधायक राजेन्द्र भांबू ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने का आह्वान किया। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने कहा कि राज्य सरकार ने 1 वर्ष में कई वादे पूरे किए हैं, जिससे सभी वर्गों को फायदा पहुंचा है।
सम्मेलन में शामिल अधिकारी
कार्यक्रम का संचालन उम्मेद सिंह महला ने किया। इस अवसर पर आईएएस हर्ष सावन सुखा, जिला परिषद सीईओ कैलाश चंद्र, एडीएम अजय कुमार आर्य, सुरजीत चौधरी, कृष्ण गावडिया, महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय महला, सामाजिक न्याय विभाग के उपनिदेशक पवन पूनिया और एवीवीएनएल एसई महेश टीबड़ा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।