प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि महिला शक्ति इंडिया के डेरी सेक्टर की असल रीढ़ है. गुरुवार (22 फरवरी, 2024) को यह बात उन्होंने गृह राज्य गुजरात में कही. अहमदाबाद में जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा- मैं मानता हूं कि हम आज दुनिया के सबसे बड़े डेरी उत्पादक देश हैं. भारत में दूध उत्पादन में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले 10 वर्षों में दूध उपलब्धता भी बढ़ी है. भारत में डेरी सेक्टर 6 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है, जबकि दुनिया में यह सेक्टर 2 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है.
पीएम मोदी के मुताबिक, “हमारी नारियां, हमारी माताएं और बहनें इसकी शक्ति हैं. भारत के डेरी सेक्टर की असली रीढ़ महिला शक्ति है. आज अमूल सफलता की उंचाई पर है, जिसके पीछे महिला शक्ति है. मैं मानता हूं कि भारत को विकसित बनाने के लिए भारत की महिलाओं की आर्थिक शक्ति बढ़नी जरूरी है.”
Golden Jubilee Celebrations of the Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation is a landmark occasion in its illustrious journey. https://t.co/4GR88NYhfE
— Narendra Modi (@narendramodi) February 22, 2024