महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार के नए कैंपेन ‘सौगात-ए-मोदी’ को निशाने पर लेते हुए भाजपा पर कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा को अब आधिकारिक रूप से ऐलान कर देना चाहिए कि उसने हिंदुत्व छोड़ दिया है। ठाकरे ने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता की राजनीति कर रही है और सांप्रदायिक दंगों में प्रभावित लोगों को ‘सत्ता की सौगात’ दे रही है।

भाजपा पर सत्ता जिहाद का आरोप
ठाकरे ने भाजपा पर ‘सत्ता जिहाद’ करने का आरोप लगाते हुए कहा, “वे लोग जो कभी सांप्रदायिक तनाव फैलाने में लगे थे, अब चुनावी लाभ के लिए ‘सौगात-ए-मोदी’ के तहत किट बांट रहे हैं। जो लोग होली पर मुसलमानों को निशाना बनाते थे, वे अब रमजान और ईद के मौके पर सेवइयां और ड्राई फ्रूट्स बांट रहे हैं।” उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “क्या ये सौगात सिर्फ बिहार चुनाव तक सीमित रहेगी या आगे भी जारी रहेगी?”
क्या है ‘सौगात-ए-मोदी’ कैंपेन?
‘सौगात-ए-मोदी’ अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता मुस्लिम समुदाय के लोगों को किट वितरित कर रहे हैं। इस किट में खाने-पीने के सामान के साथ-साथ कपड़े, सेवइयां, खजूर, ड्राई फ्रूट्स और चीनी शामिल हैं। महिलाओं को सूट का कपड़ा और पुरुषों को कुर्ता-पायजामा दिया जा रहा है।

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेशनल प्रेसिडेंट जमाल सिद्दीकी ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश के 140 करोड़ नागरिकों के प्रधानमंत्री हैं। रमजान का समय है और ईद नजदीक है। ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता पूरे देश में 32,000 पदाधिकारियों के माध्यम से ये किट वितरित करेंगे। हर पदाधिकारी 100 परिवारों तक किट पहुंचाएगा।”