Sunday, April 13, 2025
Homeसिंघानामहात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती सिंघाना में माली सैनी समाज ने...

महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती सिंघाना में माली सैनी समाज ने श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई

सिंघाना, 11 अप्रैल 2025: माली सैनी समाज द्वारा महान समाज सुधारक, शिक्षाविद् और महिला अधिकारों के प्रबल पक्षधर महात्मा ज्योतिबा फुले की 198वीं जयंती शुक्रवार को पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सिंघाना ब्लॉक के विभिन्न गांवों से समाजबंधु एकत्र होकर फुले सर्किल, ढाणा स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले एवं उनकी धर्मपत्नी सावित्रीबाई फुले की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

Advertisement's

महापुरुषों के विचार आज भी प्रासंगिक: विजेंद्र सैनी

समारोह में माली सैनी समाज के महामंत्री विजेंद्र सैनी ने कहा, “महात्मा फुले और सावित्रीबाई फुले ने जिस तरह से समाज में शिक्षा, समानता और महिला सशक्तिकरण की अलख जगाई, वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है।” उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि हम उनके विचारों को आत्मसात करें और सामाजिक कुरीतियों को जड़ से समाप्त करने के लिए मिलकर कार्य करें।

समाज सुधार और शिक्षा पर हुई चर्चा

कार्यक्रम के दौरान सत्यशोधक समाज की शिक्षाओं, महात्मा फुले द्वारा प्रारंभ किए गए महिला विद्यालयों, विधवा पुनर्विवाह, बाल विवाह विरोध जैसे सामाजिक आंदोलनों पर चर्चा की गई। उपस्थित लोगों ने सामूहिक रूप से यह संकल्प लिया कि वे फुले दंपति के दिखाए मार्ग पर चलकर समाज में जागरूकता लाने का कार्य करेंगे।

फुले सर्किल के जीर्णोद्धार का लिया संकल्प

समाज के प्रतिनिधियों ने आगामी समय में फुले सर्किल, ढाणा के जीर्णोद्धार की घोषणा की और कहा कि महात्मा फुले के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक वर्ष ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement's
Advertisement’s

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही प्रमुख

इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष डी पी सैनी, ढाणा सरपंच विकास सैनी, भोदन सरपंच प्रतिनिधि बिल्लू सैनी, महामंत्री लक्ष्मण सिंह सैनी, विजेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष रामकुमार सैनी, बाबूलाल सैनी, रामावतार हलवाई, मनोज कटारिया, सचिव शीशराम ठेकेदार, सहसचिव राजेश सैनी, संगठन मंत्री अशोक सैनी, सत्यवीर राज (पुलिस), मुकेश सैनी, भागीरथ मल पंच, बनवारीलाल अध्यापक, जयदयाल, कुलड़ाराम, सुरेंद्र सैनी, महेश सैनी, रामप्रसाद, महिपाल सैनी, रणजीत, महादेव सैनी, अभिषेक सैनी, सुभाष हलवाई, केशव, नरेश कुमार, अशोक सैनी, पार्षद अशोक, मीडिया प्रभारी नरेश सैनी, महेंद्र सैनी, सहदेव, राजू सैनी, विशाल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!