सूरजगढ़, 7 अगस्त 2024: महपालवास में हुए ऑनर किलिंग के मामले में आज प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। मंगलवार रात हुई हत्या के बद दूसरे दिन बुधवार को दोपहर 2:30 बजे तक भी अंकित के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है।
पोस्टमार्टम के लिए गठित मेडिकल टीम के डॉक्टर्स के दोपहर तक नहीं आने से ग्रामवासियों का आक्रोश फूट पड़ा। बड़ी संख्या में ग्रामवासी और आस-पास के क्षेत्र के लोग सूरजगढ़ थाने के सामने जमा हैं और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
थाने के सामने युवा भाजपा नेता तन्मय अहलावत, युवा भाजपा नेता विकास भालोठिया, राजेश गोदारा, सोमवीर लाम्बा पंचायत समिति सदस्य, राम अवतार धोलिया, पंचायत समिति सदस्य, रणवीर नाड़ा के नेतृत्व में सैकड़ों लोग मौजूद हैं।
उधर थाने के घेराव की सूचना पर चिड़ावा सीओ विकास धींधवाल और चिड़ावा सीआई विनोद सामरिया भी सूरजगढ़ पहुंच गए हैं। ग्रामीणों से वार्ता जारी है।
ग्रामीणों में इस बात को लेकर भी आक्रोश है कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद अभी तक सूरजगढ़ एसडीएम और तहसीलदार उनसे बात करने नहीं आए।
इसी मामले से जुड़ी खबर, ये भी पढ़े:- Big Breaking 🔴 – सूरजगढ़: बहन के प्रेम विवाह से नाराज भाई ने मारी बहनोई को गोली, तलवार से काटा हाथ: बचने के लिए गुहार लगाता रहा अंकित लेकिन हत्यारों को नहीं आया कोई रहम