मलसीसर, 2 नवंबर 2024: करीब 2000 लीटर वॉश नष्ट करते हुए अवैध हथकड़ शराब के निर्माण के एक भट्टी नष्ट की गई है। शनिवार शाम पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार आगामी झुझुनू विधानसभा उप चुनाव 2024 को मध्य नजर रखते हुये शनिवार को अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कार्यवाही की गई।
पुलिस थाना मलसीसर द्वारा
मलसीसर थानाधिकारी कैलाशचंद्र के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के गांव खोहरी में दबीश देते हुए पुलिस ने करीब 2000 लीटर कच्ची वॉश नष्ट की साथ ही अवैध हथकड निर्माण की एक भट्टी भी नष्ट की।