लखनऊ: आईपीएल 2024 में रिकॉर्ड बनने और टूटने का सिलसिला जारी है। लखनऊ सुपर जायंट्स के 21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने भी इस कड़ी में अपना नाम दर्ज कराते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
मयंक ने बनाया नया रिकॉर्ड
मयंक यादव आईपीएल 2024 के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हुए मुकाबले में 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर यह रिकॉर्ड बनाया है। यह गेंद आईपीएल 2024 की अब तक की सबसे तेज गेंद है और इसके साथ ही उन्होंने दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
अख्तर को पीछे छोड़ा
शोएब अख्तर के नाम क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद (161.3 किलोमीटर प्रति घंटे) डालने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेकिन वह कभी आईपीएल में 155 से ऊपर की भी गेंद नहीं करा सके थे। जिस वजह से उन्होंने अख्तर को भी पीछे छोड़ दिया है। हालांकि वास्तव में अख्तर जैसे लीजेंड को पीछे छोड़ने के लिए मयंक यादव को अभी काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
शोएब अख्तर का आईपीएल करियर
शोएब अख्तर ने साल 2008 आईपीएल सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से 3 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 54 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। आईपीएल में उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 11 रन देकर 4 विकेट रहा है।
मयंक यादव का शानदार प्रदर्शन
21 वर्षीय मयंक यादव ने अब तक अपने दो मैचों में ही 6 बल्लेबाजों का शिकार कर लिया है। इस बीच उनका बेस्ट बोलिंग फिगर 14 रन देकर 3 विकेट रहा है। मौजूदा समय में वह पर्पल कैप रेस में दूसरे स्थान पर हैं।