चिड़ावा, 19 अक्टूबर 2024: भाटीवाड़ (बास माना) निवासी मनोज कुमार चौधरी को राष्ट्रीय जाट महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमपाल सिंह राठी और प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने गुढ़ा ब्लॉक का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
युवाओं में उत्साह
मनोज कुमार चौधरी की नियुक्ति से जाट समाज के युवाओं में उत्साह का माहौल है। उन्हें यह जिम्मेदारी देते हुए डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया ने अगले पंद्रह दिनों में गुढ़ा ब्लॉक की कार्यकारिणी का विस्तार करने का जिम्मा सौंपा है।
डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया का स्वागत
इस अवसर पर डॉ. विरेन्द्र क्यामसरिया के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर जाट समाज के युवाओं ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इस कार्यक्रम में निरज कुमार, विकास फोगाट मनिष राजोरिया, अनिल फोगाट, पंकज बोराण, जितेन्द्र राजोरिया, आशिष बोराण और पंकज कुमार सहित अन्य जाट समाज के लोग उपस्थित थे।
नई जिम्मेदारी
मनोज कुमार चौधरी को मिली इस नई जिम्मेदारी के साथ जाट समाज को उम्मीद है कि वे समाज के हितों के लिए काम करेंगे और युवाओं को जोड़ने का काम करेंगे।