नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक में असाधारण प्रदर्शन करने वाले चार खेल हस्तियों को भारत के सर्वोच्च खेल सम्मान ‘मेजर ध्यान चंद खेल रत्न अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस समारोह में मनु भाकर, डी गुकेश, हरमनप्रीत सिंह और प्रवीण कुमार को यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड प्रदान किया। इन सभी खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश बीते दिनों की गई थी, और 17 जनवरी को उन्हें औपचारिक रूप से सम्मानित किया गया।
खेल रत्न अवॉर्ड के विजेता
मनु भाकर – पेरिस ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर ने अपने अद्वितीय प्रदर्शन से भारत का नाम रौशन किया।
डी गुकेश – युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने हाल ही में विश्व शतरंज चैंपियनशिप में खिताब जीतकर इतिहास रच दिया।
हरमनप्रीत सिंह – भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेरिस ओलंपिक में टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
प्रवीण कुमार – पैरा एथलीट प्रवीण कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया।
अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ी
इस वर्ष कुल 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड प्रदान किया गया।
- एथलेटिक्स – ज्योति याराजी, अन्नू रानी, नवदीप
- शूटिंग – स्वप्निल सुरेश कुसाले, सरबजोत सिंह, मोना अग्रवाल, रुबीना फ्रांसिस
- मुक्केबाजी – नीतू, स्वीटी
- हॉकी – संजय, जरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक, सलीमा टेटे
- स्क्वैश – अभय सिंह
- तैराकी – साजन प्रकाश
- कुश्ती – अमन
- पैरा एथलेटिक्स – प्रीति पाल, जीवनजी दीप्ति, अजीत सिंह, सचिन सरजेराव खिलारी, धरमबीर, प्रणव सूरमा, एच होकाटो सेमा, सिमरन जी
- पैरा तीरंदाजी – राकेश कुमार
- पैरा बैडमिंटन – तुलसीमथी मुरुगेसन, नित्या श्री सुमति सिवान, मनीषा रामदास, नितेश कुमार
- पैरा जूडो – कपिल परमार
Hon'ble President Smt. Droupadi Murmu confers the National Sports and Adventure Awards 2024 at Rashtrapati Bhavan, New Delhi.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 17, 2025
https://t.co/sDnidCK6Is
लाइफटाइम कैटेगरी में अर्जुन अवॉर्ड
- मुरलीकांत राजाराम पेटकर (पैरा-तैराकी)
- सुच्चा सिंह (एथलेटिक्स)
द्रोणाचार्य अवॉर्ड
द्रोणाचार्य अवॉर्ड इस बार रेगुलर और लाइफटाइम कैटेगरी में प्रदान किए गए।
- रेगुलर कैटेगरी – संदीप सांगवान (हॉकी), सुभाष राणा (पैरा-शूटिंग), दीपाली देशपांडे (शूटिंग)
- लाइफटाइम कैटेगरी – अर्मांडो एग्नेलो कोलाको (फुटबॉल), एस. मुरलीधरन (बैडमिंटन)
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2024
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी के तहत चंडीगढ़ विश्वविद्यालय को ओवरऑल विनर घोषित किया गया। गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर को सेकेंड रनर-अप और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को फर्स्ट रनर-अप का खिताब मिला।