बुहाना: मकर संक्रांति के पावन पर्व पर देवरा धाम बुहाना स्थित मंदिर में एक विशेष आयोजन हुआ। इस अवसर पर किन्नर पूनम माता ने मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य के लिए 21,000 रुपये का दान दिया।
इस पुनीत कार्य के अवसर पर ग्रामीणों ने पूनम माता को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इस पुण्य कार्य में रणबीर भगत, करण भगत, प्रदीप शर्मा, कृष्ण सिंह, रमेश रैबारी, जसवंत सिंह, अशोक शर्मा, शिवराज शर्मा, विक्रम सिंह, गौ सेवक राजू बुहाना, भंवर सिंह, दयाल सिंह और रोहित यादव कलाखरी सहित गांव के अन्य ग्रामीणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
किन्नर समुदाय के इस दान से मंदिर निर्माण कार्य में और तेजी आएगी। ग्रामीणों का मानना है कि इस दान से मंदिर का निर्माण समय से पूरा होगा और क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा।