मंड्रेला: मंड्रेला पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
मंड्रेला थानाधिकारी चंद्रभान ने जानकारी देते हुए बताया कि मंड्रेला पोस्ट ऑफिस में डाक सहायक के पद पर कार्यरत सुखवीर सिंह ने दिनांक 06-05-24 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी की 6 मई को दोपहर करीब 2 बजे के आसपास वह अपने कार्यालय से 1,70000 रुपए नकद तथा अन्य कुछ कागजात जैसे वाउचर तथा कैश बुक लेकर चिड़ावा हेड ऑफिस में जमा करवाने के लिए निकला था।
करीब 2 बजकर 40 मिनट पर नरहड-भोमपुरा मोड़ से आगे एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात लोग आए। उनमें से एक ने पिस्टल दिखाकर मोटरसाइकिल की चाबी छीन ली और नकद रुपये व कागजात लेकर भाग गए।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर पूर्व में 2 आरोपियों भानुप्रकाश निवासी बगड़ तथा रौनक चौमाल निवासी बगड़ को दिनांक 14-05-24 को गिरफ्तार कर न्यायालय के पेश कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
मामले में शेष आरोपी लक्की उर्फ भवानी निवासी नागल श्यालु हरियाणा तथा सोमबीर निवासी नागल श्यालु हरियाणा 4 माह से अपने ठिकानों को बदलते हुए फरार चल रहे थे। जिन्हें मंड्रेला पुलिस ने शनिवार को किशनगढ़ बास से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है। गहन पूछताछ में इन दोनों आरोपियों ने 10 लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। दोनों आरोपी शातिर व बदमाश प्रवृति के है, जिनके खिलाफ दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में मर्डर, लूट व आर्मस एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं।