मंड्रेला: पिलानी बाईपास पर गुरुवार दोपहर आई–10 कार अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अगर स्थिति समय पर संभाली नहीं जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। ढंढारिया निवासी महिला अपने बच्चे के साथ कार में मंड्रेला जा रही थी।
गुरुवार दोपहर करीब एक बजे ढंढारिया से मंड्रेला की ओर जा रही आई–10 कार अचानक असंतुलित हो गई और पिलानी बाईपास पर लगे 11 हजार केवी विद्युत पोल से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि एक पोल तो मौके पर ही क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरे पोल पर लाइन के खिंचाव के कारण वह भी गिर गया। यदि बिजली के तार सड़क पर गिर जाते, तो हादसा और भी गंभीर हो सकता था।
हादसे के कारण कुछ समय के लिए पिलानी बाईपास पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली विभाग के सहयोग से क्षतिग्रस्त पोलों को सड़क से हटवाया गया। इसके बाद यातायात को सुचारू किया गया।
हादसे में आई–10 कार को काफी नुकसान पहुंचा, लेकिन महिला और उनका बच्चा सुरक्षित बताए जा रहे हैं। फिलहाल इस मामले को लेकर पुलिस थाना में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाईपास पर तेज रफ्तार और सड़क किनारे लगे बिजली पोल हमेशा जोखिम पैदा करते हैं।





