मंड्रेला: जखोड़ा गांव स्थित हिरामल देव महाराज मंदिर में रविवार रात्रि को भक्ति और उल्लास से ओतप्रोत माहौल में भव्य जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पूरी रात भजन संध्या में भाग लेकर देव महाराज की महिमा का गुणगान किया।
रातभर चले जागरण में राजस्थान के लोकप्रिय भजन गायक इंद्राज भड़ाना, लीलाराम गुर्जर बाकोटी, मशहूर डांसर सोनू शेखावाटी और निशा यादव ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इंद्राज भड़ाना ने देवनारायण कथा का वाचन करते हुए वातावरण को आध्यात्मिक रंग में रंग दिया। भक्ति संगीत और झूमते श्रद्धालुओं के साथ पूरा परिसर “जय देव महाराज” के नारों से गूंज उठा।
गुरु राजेश गुर्जर के सान्निध्य में देशभर से पहुंचे गुरुजनों का भव्य स्वागत किया गया। ऊंट, घोड़ी और सजी हुई बग्गियों पर सवार होकर डीजे की भक्ति धुनों पर नाचते-गाते हुए जब गुरुजन मंदिर पहुंचे, तो पूरा क्षेत्र श्रद्धा और उल्लास के महासागर में डूब गया।
इस अवसर पर धर्मपाल गुर्जर केसरीपुरा, शंकर भाटी, हरीश गुर्जर बड़ागांव, मुकेश गुर्जर उत्तरासर बुडानिया, हवा सिंह रावत, धर्मपाल खरलवा, बागेश गुर्जर इस्माइलपुर उदा, बाबूलाल कसाना और देव रोड मुकेश गुर्जर सहित अनेक संत-महात्मा उपस्थित रहे।

सोमवार सुबह हवन-यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इसके बाद 51 कन्याओं का पूजन और भोजन कराया गया। दोपहर में आयोजित विशाल भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर भक्ति और सेवा भाव का अनुभव किया।
इस अवसर पर गुरु राजेश गुर्जर एवं देव महाराज परिवार की ओर से विभिन्न मंदिरों से आए 31 गुरुओं को बाना भेंट कर सम्मानित किया गया। यह दृश्य पूरे आयोजन का मुख्य आकर्षण रहा।
आयोजन की सफलता में जी.के.एफ. जिला अध्यक्ष सुभाष खटाना, ग्रामवासियों और सभी भक्तजनों का विशेष योगदान रहा।





