पिलानी, 18 अक्टूबर 2024: मंडेलिया शिक्षण संस्थान ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को अपने संस्थापक स्व. दुर्गा प्रसाद मंडेलिया के 117वें जन्मदिवस और श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया स्कूल की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर फाउंडर्स डे मनाया। इस आयोजन में बीआईटीएस के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर और बीकेबीआईईटी के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो. वी. के. राउत मुख्य अतिथि रहे, जबकि संस्थान की पूर्व छात्राएं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का शुभारंभ मंडेलिया स्कूल की प्राचार्या डॉ. स्मितांजलि मिश्रा और मंडेलिया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत करने के साथ हुआ। इसके बाद सरस्वती वंदना और गणेश स्तुति के साथ कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ।
महाविद्यालय और स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने महाविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्थापक की दूरदर्शी सोच के कारण 1980 में स्थापित यह महाविद्यालय आज विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में शिक्षा प्रदान कर रहा है। हाल ही में बीसीए और एमए (भूगोल) जैसे नए कोर्स भी शुरू किए गए हैं। खेल के क्षेत्र में भी महाविद्यालय ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
श्रीमती जानकी देवी मंडेलिया स्कूल की प्राचार्या डॉ. स्मितांजलि मिश्रा ने स्कूल का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि 1949 में स्थापित यह स्कूल अब सह-शैक्षिक है और सीबीएसई से संबद्ध है।
छात्रों को सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में खेल, शैक्षिक क्षेत्र और एनसीसी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि का संबोधन
मुख्य अतिथि प्रो. वी. के. राउत ने स्व. दुर्गा प्रसाद मंडेलिया को एक दूरदर्शी व्यक्ति बताया और कहा कि उन्होंने महिला शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी नृत्य, भारत की कहानी, भगवत गीता पर आधारित नृत्य, देशभक्ति गीत, नाटक और स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित माइम प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
उपस्थित अतिथि
इस अवसर पर श्री पवन जखोडिया, मूर्तिकार मातूराम वर्मा, श्री रिशाल सिंह मेड़तिया, जगदीश शर्मा, हिन्दू क्रांति सेना के प्रदेशाध्यक्ष विकास, डूमोली, विक्रम रोहिल, पिलानी नगर पालिका अध्यक्ष हीरालाल नायक सहित संस्थान के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।