पिलानी: श्रीमती इंद्रमणि मंडेलिया शिक्षा निकेत महाविद्यालय, पिलानी के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन व वेट लिफ्टिंग की अलग-अलग प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। विजेता खिलाड़ियों का आज महाविद्यालय में सम्मान किया गया।
प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि जयपुर में आयोजित अंतर जिलास्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा वर्षा तथा बीकॉम की छात्रा कुमारी नीरज ने कांस्य पदक जीता है। इसके अलावा बिट्स पिलानी द्वारा आयोजित बोसम ओपन मीट की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के छात्र ओंकार ने भी कांस्य पदक हासिल किया है ।
विजेता खिलाड़ी छात्र-छात्राओं के आज महाविद्यालय में आगमन पर प्राचार्य डॉ. कुमार एवं संस्थान के अन्य सदस्यों ने माला पहनकर व मिठाई खिलाकर उनको सम्मानित किया। महाविद्यालय उपप्राचार्या डॉ दीप्ति कौशिक ने सभी विजेता विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने महाविद्यालय के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं की उपलब्धि को शानदार बताते हुए कहा कि शैक्षणिक योग्यता के साथ विद्यार्थियों को शारीरिक रूप से भी स्वस्थ और मजबूत होना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल हमारी क्षमता और दक्षता को अधिक निखारते हैं।
इस अवसर पर व्याख्याता सोनिया माथुर, नितेंद्र पाठक, डॉ त्रिवेणी, डॉ सावित्री, संदीप सैनी, डॉ बाला कुलहरि, गोविंद वर्मा, ज्योति वर्मा, प्रमोद शर्मा, मनीषा सैनी, परवीन, विजय कुमार, मनोज, सुरेश हमीनपुर, कैप्टन विजेंद्र सिंह शेखावत सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।