मंडावा: पुलिस थाना मंडावा की टीम ने ₹1.95 लाख की नकदी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। थानाधिकारी रामपाल मीणा और उनकी टीम ने 25 सितंबर 2024 को मंडावा के किसान धर्म कांटा के पास स्थित एक दुकान से चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी संजीव दुलड को गिरफ्तार किया है।
26 सितंबर 2024 को परिवादी रतिराम हाल निवासी मंडावा ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि किसान धर्म कांटा के पास श्री सनमुख बालाजी इंटरप्राइजेज के नाम से उसकी एक फव्वारा पाइप लाइन की दुकान है। 25 सितंबर को, जब वे दुकान के पास नोहरे में काम करने गए थे, तब एक अज्ञात व्यक्ति ने दुकान के गल्ले से ₹1.95 लाख नकदी चोरी कर ली। कुछ समय बाद जब रतिराम दुकान पर लौटे, तो गल्ले से पैसे गायब मिले।
रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की। थानाधिकारी रामपाल मीणा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसने मंडावा कस्बे और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज का गहनता से विश्लेषण किया। इसके साथ ही मुखबिरों को भी सक्रिय किया गया और तकनीकी संसाधनों की सहायता से आरोपी की पहचान की गई। आरोपी संजीव दुलड पुत्र भुपेंद्र, निवासी वाहिदपुरा को दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।