झुंझुनूं: मंडावा स्थित श्री सनातन धर्म पंचायत उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं के सम्मान में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 10 के उन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त किए। इसी श्रृंखला में राजस्थान स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 12 की छात्रा कृतिका मटोलिया, निवासी नूआ, को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन विप्र सेना द्वारा किया गया। इस अवसर पर विप्र सेना की ओर से विद्यार्थियों को माला, दुपट्टा, प्रतीक चिन्ह भेंट किए गए तथा साफा पहनाकर उन्हें सम्मान प्रदान किया गया।
समारोह की अध्यक्षता ब्रह्मचारी गणेश चैतन्य चैतन्य ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अरविंद पारीक उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथियों में बिनोद पुजारी (जिला अध्यक्ष, पुजारी महासंघ राजस्थान रजिस्टर्ड), अनूप पुरोहित (जिला अध्यक्ष, विप्र सेना युवा मोर्चा), नरेंद्र शर्मा ढाणी वाला, रवि शुक्ला (जिला अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ), लीलाधर पुरोहित, विद्या पुरोहित (जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा), महेश शर्मा और जितेंद्र सुरोलिया शामिल रहे।
कार्यक्रम संयोजक महेश बसावतिया (प्रदेश उपाध्यक्ष, विप्र सेना राजस्थान) ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनमें शिक्षा के प्रति और अधिक जागरूकता पैदा करना है।
समारोह में रितिक को प्रथम स्थान और साहिल को द्वितीय स्थान पर आने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा राहुल, विदुषी, अप्सरा, कशिश, उस्मान, गर्वोक्षी और पुरोहित को भी अच्छे अंकों के लिए विशेष रूप से सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ शहर के वरिष्ठ नागरिक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समापन पर सभी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।