झुंझुनू: आहुति भवन संघ कार्यालय झुंझुनू में आयोजित स्वदेशी जागरण मंच की जिला बैठक में जयपुर प्रांत के सह संयोजक लोकेंद्र सिंह नरूका और झुंझुनू विभाग संयोजक बालकृष्ण शर्मा ने मंजू सोनानिया के नाम की घोषणा स्वदेशी जागरण मंच झुंझुनू महिला प्रमुख के लिए की।
झुंझुनू जिला संयोजक शुभकरण कुमावत ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच द्वारा संचालित ग्राम, जिला और नगर स्तरीय महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाएं चौक, मोमबत्ती, धूपबत्ती, अचार, मसाले, गुलकंद, दुग्ध उत्पाद सहित अन्य कृषि उत्पादों से आत्मनिर्भर बनने का प्रयास करेंगी।
झुंझुनू जिले की महिला प्रमुख नियुक्त होने पर मंजू सोनानिया ने मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जीवन की सार्थकता अंत्योदय की भावना और जन-जन को साथ लेकर चलने में ही है। उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह स्वदेशी जागरण मंच जैसी एक सार्थक विचारधारा से जुड़ी हैं, जिसके उद्देश्यों से संलग्न होकर उनकी विचारधारा और जीवन पद्धति को एक सार्थक मार्ग मिला।
मंजू सोनानिया ने इस अवसर पर विश्वास दिलाया कि वह देश को सुदृढ़ और आत्मनिर्भर बनाने वाले इस महान कार्य में पूर्ण निष्ठा, समर्पण और देशहित की भावना के साथ वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में सतत कार्य करती रहेंगी। उन्होंने कहा कि झुंझुनू जिले की महिलाओं का पूर्ण सशक्तिकरण और उनका सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता रहेगी।