झुंझुनू: जिले के मेहाडा पुलिस ने भूत-प्रेत के साए का भय दिखाकर अनुष्ठान के बहाने करीब दस लाख रुपये ठगने वाले आरोपी शिवकांत शर्मा को पिपराही, अशोकनगर से गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में इस बड़ी कार्रवाई में देवेन्द्र सिंह राजावत और जुल्फीकार अली के मार्गदर्शन में थानाधिकारी राममनोहर की टीम ने आरोपी की लंबी तलाश कर उसे दबोचा।
दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को सिहोड़ निवासी राजेश सोनी ने पुलिस थाना मेहाडा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि बर्तन बेचने के बहाने उनके घर आए शिवकांत शर्मा ने उनके बड़े भाई नरहरी को देखकर कहा कि उनके घर पर ओपरी (भूत-प्रेत का साया) है। आरोपी ने दावा किया कि बंगाल में रहने वाले महाराज ही इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और परिवार को सम्मोहित कर तांत्रिक क्रियाओं के बहाने लगभग 10 लाख 10,840 रुपये ठग लिए।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश में निजामपुर, नांगलचौधरी, पावटा, शाहपुरा, कोटपुतली, दौसा, लालसोट, सवाई माधोपुर, शिवपुरी, बधवास, कोलसर, खरोरा और अशोकनगर में लोकेशन ट्रैकिंग की। अंततः पिपराही, अशोकनगर स्थित बालाजी मंदिर परिसर से शिवकांत शर्मा को गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठित टीम में थानाधिकारी राममनोहर, भोमाराम, रणधीर और उषा मकानि शामिल थे। आरोपी शिवकांत शर्मा, पुत्र मातादीन, उम्र 43 वर्ष, ब्राह्मण जाति, निवासी मुसनोता थाना निजामपुर, जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा को गिरफ्तार कर पुलिस ने रुपयों की बरामदगी के लिए अनुसंधान जारी रखा।





