पिलानी, 16 अप्रैल 2025: भीषण गर्मी के चलते पिलानी क्षेत्र में जल संकट भयावह रूप ले चुका है। पानी की गंभीर समस्या से त्रस्त स्थानीय नागरिकों का गुस्सा अब सड़कों पर साफ दिखाई देने लगा है। ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक यूथ ऑर्गेनाइजेशन (AIDYO) के नेतृत्व में पानी की मांग को लेकर चल रहा विरोध प्रदर्शन आज लगातार पांचवें दिन भी जारी रहा।

वार्ड नंबर 6, रैवासियों का मोहल्ला बना आंदोलन का केंद्र
बुधवार को वार्ड नंबर 6 स्थित रैवासियों के मोहल्ले में स्थानीय निवासियों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी भीड़ ने एकत्र होकर पानी की आपूर्ति में हो रही भारी कटौती और अव्यवस्था को लेकर जोरदार विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रशासन से तत्काल राहत देने की मांग की।
महीनों से ठप है पानी की आपूर्ति, टंकियां सूखी, बोरवेल खराब
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि इलाके में पिछले कई महीनों से पानी की आपूर्ति या तो पूरी तरह ठप है या बेहद सीमित मात्रा में हो रही है। जलदाय विभाग की टंकियां सूखी पड़ी हैं और कई बोरवेल लंबे समय से खराब पड़े हैं, जिनकी मरम्मत तक नहीं कराई गई।
प्रदर्शन में शामिल रहे ये प्रमुख चेहरे
इस जनआंदोलन में मौसम अली, इन्द्र प्रसाद नायक, पवन सेठी, धन्नाराम, मुश्ताक अली, राजू नायक, राजकुमार, मोंटू सिंह, महावीर शर्मा, राजेंद्र सिहाग, विष्णु वर्मा, रविकांत पांडे, संदीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व अन्य स्थानीय निवासी शामिल रहे। सभी ने प्रशासन के प्रति नाराज़गी जताई और पानी को लेकर आए दिन हो रही परेशानियों को साझा किया।

AIDYO ने रखी तीन प्रमुख मांगें
AIDYO के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब तक निम्नलिखित माँगें नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा—
- नहरी पानी की स्थायी व्यवस्था की जाए।
- स्थानीय टंकियों को तत्काल भरा जाए और नियमित आपूर्ति बहाल हो।
- क्षेत्र में खराब पड़े बोरवेल्स को तुरंत ठीक कराया जाए और अतिरिक्त टंकियां लगाई जाएं।