सूरजगढ़ पुलिस और DST टीम की शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही

नाकाबंदी के दौरान 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, पुलिस ने दो वाहनों से अवैध शराब के 950 कार्टन किए बरामद, बरामद की गई शराब की कीमत बताई जा रही है 30 लाख रुपए।

थाना सूरजगढ़ व डीएसटी टीम झुन्झुनू की बड़ी कार्यवाही: भारी मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते 4 शराब तस्कर गिरफ्तार

अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ पकड़े गए आरोपी विजय कुमार, मुकेश, विनोद कुमार, विजेन्द्र के कब्जे से पुलिस ने शराब के कुल 950 कार्टूनों में 45600 प्लास्टिक के पव्वे जब्त किये हैं, जिनमें 8208 लीटर शराब भरी हुई थी। आरोपीयों द्वारा अवैध शराब परिवहन के काम में ली जा रही कैन्टर गाड़ी व एस्कॉर्ट कर रही नेक्सॉन गाड़ी भी पुलिस ने जब्त कर ली है। बरामद अवैध शराब का बाजार मूल्य लगभग 30 लाख रूपये व जब्त वाहनों की कीमत भी 30 लाख रूपये बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि एएसपी गिरधारीलाल शर्मा के निर्देशन व चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा के सुपरवीजन में लोकल स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु थानाधिकारी सूरजगढ तथा डीएसटी टीम झुन्झुनू द्वारा आज शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है।

घटना का विवरण : विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही हेतु आज पुलिस थाना सूरजगढ व डीएसटी झुन्झुनू द्वारा अगुवाना तिराहा पर संयुक्त नाकाबन्दी की गई थी। नाकाबंदी के दौरान एक सफेद नेक्सॉन गाड़ी नंबर RJ 02 CE 6584 को रोका गया तो गाड़ी में दो व्यक्ति बैठे मिले। पुलिस ने जब युवकों से गाड़ी की तलाशी बाबत कहा तो वे सकपका गये। शक होने पर युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि हमारी गाड़ी में अवैध शराब भरी है और हमारे पीछे हमारी एक और लाल रंग की कैन्टर गाड़ी आ रही है, उसमें भी शराब भरी है। पुलिस ने पीछे से आ रही लाल रंग की कैन्टर गाड़ी नंबर RJ 14 GH 0465 को भी रुकवा कर तलाशी ली, तो उसमें भी अवैध शराब भरी पाई गई।

भारी मात्रा में अवैध देशी शराब अपने कब्जे में रख कर परिवहन करने हेतु मुलजिमान से अनुज्ञापत्र व लाईसेंस तथा परिवहन के परमिट बाबत पूछा गया लेकिन वे कोई भी कागज नहीं दिखा पाए। पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर शराब की खेप और गाड़ियों को जब्त कर लिया है।

इनको किया गया गिरफ्तार

  1. विजय कुमार पुत्र श्री मुखराम बगु का बास पुलिस थाना हरसोरा जिला कोटपूतली।
  2. मुकेश पुत्र श्री भंवरलाल पबाणा पुलिस थाना मुकन्दगढ जिला झुन्झुनू ।
  3. विनोद कुमार पुत्र श्री छाजुराम टोरडा ब्राहम्ण पुलिस थाना परागपुरा जिला कोटपुतली ।
  4. विजेन्द्र पुत्र श्री दाताराम बागावास अहीरान पुलिस थाना भाभरू जिला जयपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!