झुंझुनूं, 4 अप्रैल 2025: भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में 6 से 13 अप्रैल तक चलने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को भाजपा जिला कार्यालय में मंडल अध्यक्षों की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने की, जिसमें प्रत्येक मंडल स्तर पर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई और जिम्मेदारियां सौंपी गईं।

स्थापना दिवस पर बूथ स्तर तक होंगे कार्यक्रम
भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी ने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस पूरे जिले में बूथ स्तर तक मनाया जाएगा। इसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभिन्न सेवा और सरोकार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
सात दिवसीय कार्यक्रमों की जानकारी दी गई
बैठक में जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक प्यारेलाल ढुकिया ने मंडल अध्यक्षों को सात दिवसीय कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, पूर्व जिला महामंत्री राजेश बाबल, जिला प्रवक्ता कमल कांत शर्मा ने भी अपने विचार साझा किए।

Advertisement’s
बैठक में मंडल अध्यक्षों की भागीदारी
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री सरजीत चौधरी, यतेंद्र सैनी, फूलचंद सैनी, संजय मोरवाल, श्रवण सैनी, जयप्रकाश चौधरी, मंडल अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा, ओमप्रकाश सोनी, राजकुमार जांगिड़, अनूप जाखड़, संदीप शास्त्री, विकास स्वामी, मोहनलाल सैनी, अमरसिंह धीवा, बीरबल यादव, चंद्रपाल सिंह, घनश्याम, ईश्वर ढाका, कपिल शर्मा, कृष्ण गोपाल जोशी, इन्द्राज ढाका, देशराज रहड़ सहित जिलेभर के मंडल अध्यक्ष बैठक में उपस्थित रहे।
बैठक में पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी कार्यक्रमों की प्रभावी रूप से योजना बनाने पर चर्चा की गई।