मंड्रेला: भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी में सीताराम पोसवाल को प्रदेश मंत्री नियुक्त किए जाने पर युवा मोर्चा में जोश देखते ही बना। उनकी नियुक्ति की ख़ुशी में बुडानिया गांव के हीरामल मंदिर परिसर में मिठाई बांटी गई और युवाओं ने पार्टी की नई ऊर्जा पर उत्साह जताया।
पोसवाल को प्रदेश स्तर पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के बाद बुडानिया में युवाओं ने खुशी का प्रदर्शन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अनुज लांबा के नेतृत्व में देवस्थान हीरामल मंदिर पर जुटे कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। युवाओं ने कहा कि सीताराम पोसवाल की नियुक्ति से पार्टी को नई दिशा मिलेगी और साथ ही संगठन में मजबूती आएगी।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच राजेश रावत, हवासिंह गुरुजी, ओमप्रकाश कसाना, महेंद्र सिंह रावत, प्रहलाद सिराधना, मदन नून, कालू नून, कृष्ण धाबाई, कृष्ण सेनी, डॉ अमर सिंह नून, मिंटू नून, प्रदीप नून, पंकज चावड़ा, अमित कसाना, सर्वर खर्लवा, डॉ बंशीलाल भांभू, राजेश लामोड, उत्तम गुजर और अमित बुडानिया सहित कई युवा उपस्थित रहे और जश्न में शामिल हुए।
भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि सीताराम पोसवाल हमेशा युवाओं की आवाज उठाने में अग्रणी रहे हैं। उनकी नई जिम्मेदारी से प्रदेश राजनीति में युवा शक्ति और सशक्त होकर सामने आएगी। कार्यकर्ताओं ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल कार्यकाल की कामना की।




