आप नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि, ‘बीजेपी ने बहुत व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से पार्टी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है।’
दिल्ली शराब घोटाले में नाम आने के बाद सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी पर उंगलियां उठ रही हैं। इन पर जवाब देने आईं आतिशी अब बीजेपी पर आरोप लगाकर मुश्किल में फंस गई हैं। आतिशी ने दावा किया है कि उनके पास एक करीबी के जरिए बीजेपी में शामिल होने का ऑफर आया है। आतिशी के गंभीर आरोपों के बाद भारतीय जनता पार्टी पलटवार कर रही है। पार्टी उस शख्स का नाम पूछ रही है और बीजेपी ने यहां तक कह दिया है कि आतिशी नाम बताएं नहीं तो पुलिस में शिकायत दी जाएगी।
केजरीवाल ने बहुत से लोगों को बर्बाद कियाः सिरसा
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा कहते हैं- ‘केजरीवाल ने अब इन्हें फंसा दिया। अब तो समझ में आ गया कि सारे सबूत मेरे खिलाफ हैं। अब कह रही है कि मुझे मैसेज मिला है। अब उसका नाम बता दीजिए, ताकि ED उसी को पकड़े। केजरीवाल ने बहुत से लोगों को बर्बाद किया है। अब आतिशी और सौरभ का नंबर है।’
नाम का खुलासा करें आतिशी: बांसुरी
आतिशी के आरोपों पर बीजेपी की नेता और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने भी जवाब दिया। बांसुरी स्वराज मंत्री आतिशी से उस शख्स का नाम पूछ रही हैं, जिन्होंने कथित तौर पर आप नेता को ऑफर दिया था। बांसुरी स्वराज कहती हैं- ‘मनगढंत आरोप हैं। इनकी (आतिशी) राजनिती बौखलाहट सामने आ रही है।’ बांसुरी स्वराज कहती हैं- उनके (आतिशी) बयान से उनकी बौखलाहट और झुंझलाहट साफ दिखा रही है। वो सिर्फ मनगढंत आरोप लगा रही हैं और अगर ऐसा है तो नाम बताएं।’ बांसुरी दावा करती हैं कि ‘आतिशी जांच की आंच राघव चढ़ा की तरफ कर रही हैं।’
आतिशी ने बीजेपी पर क्या आरोप लगाए?
AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें ऑफर आया है कि अगर बीजेपी में शामिल नहीं हुई तो आने वाले एक महीने में ईडी की तरफ से गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने दावा किया कि, बीजेपी ने मेरे बहुत व्यक्तिगत करीबी व्यक्ति के माध्यम से पार्टी ज्वाइन करने के लिए अप्रोच किया है। मुझे कहा गया कि मैं बीजेपी ज्वाइन कर लूं, अपना पॉलिटिकल करियर बचा लूं, नहीं तो आने वाले एक महीने में मुझे ईडी की तरफ से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’ मंत्री ने दावा किया कि उन्हें बताया गया था कि आने वाले दिनों में प्रवर्तन निदेशालय उनके और उनके रिश्तेदारों के आवास पर छापे मारेगा।
आतिशी ने कुछ और नेताओं के नाम गिनाए हैं और उनकी गिरफ्तारी की आशंका जताई। आतिशी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा -‘लोकसभा चुनाव से पहले आने वालों दो महीने मे चार और बड़े आप लीडर्स को गिरफ्तार करने वाले हैं। मुझे (आतिशी), सौरभ भरद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्डा को जेल में डाला जाएगा।’