Thursday, February 20, 2025
Homeराजस्थानभाजपा चिड़ावा मंडल अध्यक्ष सहित 13 की नियुक्ति पर संशय, भाजपा प्रदेश...

भाजपा चिड़ावा मंडल अध्यक्ष सहित 13 की नियुक्ति पर संशय, भाजपा प्रदेश अपील समिति ने मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर मांगी रिपोर्ट

जयपुर, 16 फरवरी 2025 – भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान की प्रदेश अपील समिति (संगठन पर्व 2024) की बैठक शुक्रवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश संयोजक घनश्याम तिवाड़ी, सह-संयोजक अजयपाल सिंह और योगेंद्र सिंह तंवर मौजूद रहे। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति/निर्वाचन से जुड़ी शिकायतों और अपीलों पर विचार किया गया।

13 मंडलों की नियुक्तियों पर सवाल

प्रदेश अपील समिति को विभिन्न 13 मंडलों में नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर शिकायतें प्राप्त हुईं। इन शिकायतों के आधार पर समिति ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों से 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति से जुड़ी अनियमितताओं और अपीलों की विस्तृत जांच की जाएगी।

जिन मंडलों पर शिकायतें दर्ज हुई हैं, वे इस प्रकार हैं:

क्र.मंडलजिला
1मंडल कठुमरअलवर दक्षिण
2मंडल भनौखरअलवर दक्षिण
3मंडल राजपुर धमरेडअलवर दक्षिण
4मंडल बयाना ग्रामीणभरतपुर
5मंडल गंगापुर ग्रामीणसवाई माधोपुर
6मंडल गंगापुर ग्रामीणसवाई माधोपुर
7मंडल चौथ का बरवाड़ासवाई माधोपुर
8मंडल सवाई माधोपुर ग्रामीणसवाई माधोपुर
9मंडल चिड़ावाझुंझुनू
10मंडल पाचौड़ीनागौर शहर
11मंडल छापरचूरू
12मंडल डूंगर छोटाबांसवाड़ा
13मंडल अनादरासिरोही

निर्णय पर अंतिम रिपोर्ट 7 दिन में

प्रदेश अपील समिति ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिकायतों की जांच कर सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ विस्तृत रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर प्रस्तुत करें। समिति इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी

सूचना प्रेषित की गई

समिति ने इस आदेश की प्रति नारायण लाल पंचारिया (प्रदेश चुनाव अधिकारी) और सभी संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों को भेजी है।

चिड़ावा नगर मंडल अध्यक्ष ने बताया निराधार

नव नियुक्त चिड़ावा नगर मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र गिरधर ने की गई अपील को निराधार बताया है। गिरधर का कहना है कि नियुक्त हेतु किसी भी प्रकार के मापदण्डों का उलंघन नहीं किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी को इससे संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेज प्रेषित कर दिए गए हैं।

पारदर्शिता सुनिश्चित करने का प्रयास

भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा लिए गए इस फैसले से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आश्वासन दिया गया है कि सभी शिकायतों का निष्पक्ष समाधान किया जाएगा

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!