Thursday, November 21, 2024
Homeराजस्थानभजनलाल शपथ ग्रहण समारोह: मोदी-शाह की मौजूदगी में भजनलाल लेंगे शपथ, रामनिवास...

भजनलाल शपथ ग्रहण समारोह: मोदी-शाह की मौजूदगी में भजनलाल लेंगे शपथ, रामनिवास बाग में ट्रैफिक बंद

भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ कल 15 दिसंबर को लेंगे। समारोह में पीएम मोदी, अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी समेत भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे। समारोह जयपुर के अल्बर्ट हॉल के सामने रामनिवास बाग में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों को लेकर 14 दिसंबर को सुबह 7 से 15 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक तक रामनिवास बाग के अंदर संचालित होने वाला यातायात बंद रहेगा। राम निवास बाग के बाहरी रास्तों पर अति आवश्यक सेवाओं के वाहनों का आवागमन निर्बाध रहेगा। एसएमएस अस्पताल में दिखाने हेतु मरीज एवं उनके परिजन आ-जा सकेंगे। आम नागरिकों को सुविधा हेतु यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं व्हाट्सएप हेल्प डेस्क नम्बर 8764866972 हैं।

ये रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था

डीसीपी (ट्रैफिक) लक्ष्मण दास के अनुसार, जेएलएन मार्ग पर जेडीए चौराहा की तरफ से आने वाले वाहनों को त्रिमूर्ति सर्किल से नारायण सिंह तिराहा और धर्मसिंह सर्किल की तरफ डायवर्ट किया जा रहा है। सूचना केंद्र तिराहा से आरोग्य पथ तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को टोंक रोड से निकाला जा रहा है। जबकि सांगानेरी गेट की ओर से रविंद्र रंगमंच, एमडी रोड से म्यूजियम रोड और रामनिवास बाग में एमजीडी की तरफ वाला गेट बंद किया गया है। उन्होंने बताया कि न्यू गेट, एमआई रोड और सांगानेरी गेट से रामनिवास बाग की ओर जाने वाले यातायात को एमआई रोड की तरफ डायवर्ट किया गया है।

रोडवेज और निजी बसों के लिए ये हैं इंतजाम

आगरा रोड की तरफ से आने-जाने वाली रोडवेज बसों का भी रूट बदला गया है। आगरा रोड जाने वाली बसों को सिंधी कैंप से अजमेर रोड, सोडाला चौराहा, 200 फीट चौराहा, किसान धर्मकांटा, न्यू सांगानेर रोड, बी-2 बायपास, जवाहर सर्किल, जगतपुरा-सीबीआई फाटक, खोह नागोरियान रोड होते हुए आगरा रोड की तरफ निकाला जा रहा है. उधर से आने वाली बसें भी इसी रूट से आएंगी।

यहां की गई है पार्किंग व्यवस्था 

15 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले लोग अपने वाहन अलग-अलग जगहों पर बनाई गई पार्किंग में खड़े कर सकेंगे. इसके लिए महाराजा और महारानी कॉलेज में पार्किंग बनाई गई है. प्रशासनिक अधिकारी गोखले हॉस्टल में और आमजन रामनिवास बाग और जेडीए की भूमिगत पार्किंग में वाहन खड़े कर सकेंगे. इसके साथ ही इन्वेस्टमेंट ग्राउंड (पोलो सर्किल), उद्योग मैदान, चौड़ा रास्ता में भी आमजन अपने वाहन खड़े कर सकेंगे।

विधायकों को ज्यादा भीड़ लाने का लक्ष्य

उल्लेखनीय है कि भाजपा विधायक दल के नेता भजन लाल शर्मा 15 दिसंबर को प्रदेश के 16वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। भजनलाल शर्मा के साथ दो उपमुख्यमंत्री जिसमें दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा भी शपथ लेंगे।समारोह सुबह 11:15 बजे जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल पर होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम केंद्रीय नेताओं के शामिल होने की संभावना है। विधायकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने का लक्ष्य दिया गया है।  बीजेपी की ओर से आधिकारिक रूप से भले ही संख्या का दवा नहीं किया गया हो, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह भव्य होगा। इसको लेकर लगातार बयान दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों की मानें तो शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रदेश भर से एक लाख से ज्यादा लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। खास बात है कि नवनियुक्त विधायकों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाने के लिए कहा गया है।

Live Hindustan

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!