बुहाना: उपखंड के बोहरा वाला कुआं के पास एक सुनसान मकान में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान लाम्बी अहीर निवासी महेंद्र (40) पुत्र यादराम के रूप में हुई है, जो पिकअप वाहन चालक बताया जा रहा है।
सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों ने मकान के अंदर शव देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पचेरी कलां पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बाद में डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक के सिर के पीछे गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए बुहाना सीएचसी भिजवाया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।