मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर लगातार नए तथ्य सामने आ रहे हैं। बांद्रा पुलिस ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अब तक 30 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की जा चुकी है। इस जांच के दौरान हमलावर की स्पष्ट तस्वीर भी सामने आ चुकी है, जिससे आरोपी की पहचान में मदद मिल सकती है।
इन धाराओं के तहत मामला दर्ज
बांद्रा पुलिस ने हमलावर के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ BNS 109 हत्या की साजिश और डकैती की धाराओं में केस दर्ज हुआ है। इसके अतिरिक्त, डकैती और घातक हथियार के इस्तेमाल से संबंधित धाराएं BNS 311 और 312 भी लगाई गई हैं। इसके अलावा, अवैध घुसपैठ के लिए BNS 331(4), 331(6), और 331(7) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी हमले से कुछ घंटे पहले ही सैफ अली खान के घर में दाखिल हो चुका था।
हमले के समय सैफ का परिवार घर में मौजूद
सूत्रों के अनुसार, यह घटना बुधवार देर रात लगभग 2 बजे हुई। हमलावर ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया। सैफ अली खान सतगुरु शरण नामक 12 मंजिला इमारत में रहते हैं, जहां उनका परिवार 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहता है। इस घटना से उनके परिवार में डर का माहौल है।
चोरी की कोशिश का दावा
सैफ की पत्नी और अभिनेत्री करीना कपूर की पीआर टीम ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि उनके घर में चोरी की कोशिश की गई थी। करीना की टीम ने यह भी बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया। बांद्रा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्तृत छानबीन की और यह जांच की जा रही है कि हमलावर किस रास्ते से घर के अंदर दाखिल हुआ था।