झुंझुनूं: बुहाना क्षेत्र से देर रात दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। भुरीवास गांव के कुई आश्रम के पास तेज रफ्तार ट्रेलर की बाइक से जोरदार भिड़ंत में बलौदा निवासी बंटी की मौत हो गई, जबकि बुद्धराम गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से बलौदा गांव में शोक की लहर है और लोग हादसे से स्तब्ध हैं।
हादसा रात 9:15 पर, बाइक सवार युवकों को मारी जोरदार टक्कर
स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात करीब 9:15 बजे भुरीवास के पास कुई आश्रम के नजदीक एक तेज रफ्तार भारी ट्रेलर ने बाइक को सीधा टक्कर मार दी। बलौदा गांव के बंटी पुत्र मान सिंह नायक और बुद्धराम पुत्र सुरजभान मेघवाल बाइक पर सवार थे। दोनों किसी शादी समारोह का भुगतान लेकर अपने गांव लौट रहे थे।
हादसे के बाद सड़क पर गिरकर गंभीर घायल
टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर दूर तक जा गिरे और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत दोनों को बुहाना अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान बंटी ने दम तोड़ दिया।
बुद्धराम को चिड़ावा रेफर, स्थिति अब स्थिर बताई जा रही
गंभीर घायल बुद्धराम को प्राथमिक उपचार के बाद चिड़ावा के एक निजी अस्पताल रेफर किया गया। चिकित्सकों की टीम द्वारा लगातार इलाज के बाद उसे फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है, हालांकि निगरानी जारी है।
तेज रफ्तार बना हादसे का बड़ा कारण
स्थानीय लोगों का कहना है कि भारी वाहन की तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह है। सड़क पर वाहनों की रफ्तार और ट्रैफिक सुरक्षा को लेकर फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
गांव में शोक, पुलिस ने जांच शुरू की
बंटी की मौत से बलौदा गांव में गहरी शोक लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





