झुंझुनूं: जिले की बुहाना पुलिस ने वार्ड पंच पर जानलेवा हमला करने वाले तीन इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरफ्तार आरोपियों में चेतन उर्फ रजत सिंह, संग्राम सिंह उर्फ लक्की और उसका पिता सुरेंद्र सिंह शामिल हैं। तीनों पर पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। इनमें सुरेंद्र सिंह बुहाना थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उसके बेटे संग्राम सिंह पर भी तीन प्रकरण दर्ज हैं।
मामला 16 जुलाई 2025 का है, जब वार्ड नंबर 20 निवासी शार्दूल सिंह ऊंटगाड़ी लेकर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे सुरेंद्र सिंह, संग्राम सिंह, चेतन सिंह और उनके अन्य साथियों ने उस पर लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में शार्दूल सिंह के हाथ-पैर तोड़ दिए गए और पेट व पीठ पर गंभीर चोटें पहुंचाई गईं। उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर करना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही झुंझुनूं के कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। इसके बाद गठित दो टीमों ने राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों में दबिश दी। जांच के दौरान एक आरोपी लंगड़ाते हुए चलता नजर आया, जिससे उसकी पहचान में मदद मिली। पुलिस ने संग्राम सिंह और चेतन सिंह को नारनौल से और सुरेंद्र सिंह को इस्माईलपुर से गिरफ्तार किया।
तीनों आरोपियों को बुहाना लाकर पूछताछ की जा रही है और हमले में प्रयुक्त हथियारों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले की वजह पुरानी रंजिश मानी जा रही है। फिलहाल, तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।
बुहाना थाना पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अपराधियों के खिलाफ एक सख्त संदेश के रूप में देखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की इस सफलता की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।