चिड़ावा, 11 जुलाई: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) राकेश कुमार पायल का शुक्रवार सुबह हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया। राकेश कुमार की आयु 48 वर्ष थी और वे बीएसएफ की 67वीं बटालियन में पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में रेडियो ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। उनकी पार्थिव देह शनिवार को चिड़ावा लाई जाएगी, जहां सैन्य सम्मान के साथ उनका अन्तिम संस्कार होगा।
सूत्रों के अनुसार राकेश कुमार 11 जुलाई को सुबह फोर्स के अन्य जवानों के साथ पीटी पर गये थे, जहां से वापस आने के सभी ने साथ में नाश्ता किया था। बाद में नहाते समय सीने में तेज दर्द उठा। तबियत बिगड़ने के बाद तत्काल उनको पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले के बगदाह रूरल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां सुबह 09:25 बजे उनका निधन हो गया।
बीएसएफ एएसआई राकेश कुमार पायल मूल रूप से झुंझुनू जिले के ढाढोत कलां गांव के निवासी थे, लेकिन पिछले 35 वर्षो से उनका परिवार चिड़ावा में ही रह रहा है। परिवार में पत्नी वन्दना देवी और बेटे आशीष व आकाश हैं। राजेश कुमार के पिता भी बीएसएफ में थे, जिनका अब निधन हो गया है।
2 दिन बाद ही छुट्टी पर आने वाले थे
पारीवारिक सूत्रों ने बताया कि राकेश कुमार पायल की छुट्टियां स्वीकृत हो गई थी और वे 2 दिन बाद रविवार को ही घर आने वाले थे। शनिवार की ट्रेन से उनकी घर वापसी की टिकट आरक्षित थी। ड्यूटी पर उनका रिलीवर भी आ गया था। मगर नियति को कुछ और ही मंजूर था। किसी ने नहीं सोचा था कि जो परिवार पलकें बिछाए इंतजार कर रहा है, वो अब तिरंगे में लिपटी उनकी पार्थिव देह के आखिरी दर्शन करेगा।
शनिवार दोपहर सैन्य सम्मान के साथ देंगे अन्तिम विदाई
नवीन फौजी पिचानवा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता एयरपोर्ट से शनिवार सुबह 6 बजे बीएसएफ के साथी जवान राकेश कुमार पायल की पार्थिव देह के साथ जयपुर के लिए रवाना होंगे। जयपुर से सड़क मार्ग से उनकी पार्थिव देह सेना के विशेष वाहन से चिड़ावा वार्ड नंबर 31, विकास नगर स्थित उनके निवास स्थान पर लाई जाएगी। बाद में चिड़ावा में ही सैन्य सम्मान के साथ राकेश कुमार का अन्तिम संस्कार किया जाएगा। नवीन फौजी ने बताया कि तिरंगा यात्रा के साथ पार्थिव देह को अंत्येष्टि स्थल पर ले जाया जाएगा।
अन्त्येष्टि व तिरंगा यात्रा की तैयारियां की जा रही है
तिरंगा यात्रा व सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि को लेकर आस-पड़ोस व परिवार के नजदीकी लोग तैयारीयों में जुटे हुए हैं। शुक्रवार को हुई बारिश से घर के पास गली में जलभराव हो गया था। पम्प सेट की मदद से पानी को निकाला जा रहा है।