झुंझुनूं, 14 दिसंबर 2024: जिले के नृसिंहपुरा गांव में एक बीएड की छात्रा ने छत पर बने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शुक्रवार देर शाम की है। परिवार के लोग जब उसे खाना देने पहुंचे, तो कमरा अंदर से बंद मिला। खिड़की से देखने पर छात्रा पंखे से लटकी हुई दिखाई दी। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
परिवार का आरोप: सगाई के बाद शादी से इनकार से थी परेशान
पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान पूजा (22) के रूप में हुई है। पूजा ने बीएससी पूरी करने के बाद बीएड की परीक्षा दी थी। वह पांच बहनों में दूसरे नंबर पर थी। परिवार में भाई नहीं है।
मृतका के चचेरे भाई राकेश कुमार ने थाने में दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि पूजा की सगाई गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के टोड़ी निवासी निकेश से डेढ़ महीने पहले हुई थी। राकेश का आरोप है कि सगाई के बाद निकेश ने पूजा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब पूजा ने शादी के लिए दबाव डाला, तो निकेश ने मना कर दिया। इस कारण पूजा मानसिक तनाव में थी और उसने यह कदम उठा लिया।
घटना की जानकारी और पुलिस कार्रवाई
सदर थाना प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूजा को फंदे से उतारकर झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एएसआई आशुतोष ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मंगेतर निकेश को पूछताछ के लिए बुलाया है।
पारिवारिक पृष्ठभूमि और घटना का कारण
पूजा ने हाल ही में बीएड की परीक्षा दी थी और भविष्य को लेकर चिंतित थी। उसकी सगाई निकेश से हुई थी, लेकिन सगाई के बाद उसके व्यवहार में बदलाव आ गया। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि निकेश द्वारा शादी से इनकार करना ही पूजा के मानसिक तनाव का कारण बना।
जांच जारी, परिजनों को न्याय का भरोसा
पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। निकेश से पूछताछ के साथ ही मामले की अन्य कोणों से जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सभी साक्ष्यों को जुटाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।