पिलानी: बिरला एजुकेशन ट्रस्ट टेक्नोलॉजी एंड आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में पांच दिवसीय स्किल फेस्ट का हुआ शुभारंभ
बिरला एजुकेशन ट्रस्ट टेक्नोलॉजी एंड आर्ट ट्रेनिंग सेंटर में 3 फरवरी से 5 दिवसीय स्किल फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। इस फेस्ट में बीईटी पिलानी के सभी विद्यालयों के छात्र भाग ले रहे हैं।
विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप और प्रतियोगिताएं
इस स्किल फेस्ट में कुल 11 हैंड्स ऑन वर्कशॉप और प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। इनमें थिएटर वर्कशॉप, वाश पेंटिंग टेक्निक, स्मिथ टेक्निक, जूट क्राफ्ट, पेपर क्राफ्ट, IoT चैलेंज, इलेक्ट्रॉनिक लॉजिक गेट सर्किट्स चैलेंज, रोबो नेविगेशन चैलेंज और लैंडस्केप पेंटिंग प्रतियोगिता शामिल हैं। इन सभी गतिविधियों में 5 विद्यालयों के 300 से अधिक छात्र और शिक्षक भाग ले रहे हैं।
विशिष्ट अतिथियों का किया गया स्वागत
स्किल फेस्ट के पहले दिन छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए मेजर जनरल एस एस नायर (निदेशक बीईटी), श्रीमती काजल मरवाह (प्रिंसिपल, बिरला पब्लिक स्कूल पिलानी), श्री जी एस गिल (चीफ इंजीनियर) और कपिल शर्मा (लीगल ऑफिसर) मौजूद रहे।
कला और संस्कृति का समागम
स्किल फेस्ट में कला और संस्कृति का खूबसूरत समागम देखने को मिला। पेपर क्राफ्ट के लिए फरीदाबाद कला संस्कृति से संगीता राज भी आयीं। बीईटी स्कूलों से डा गोपाल शर्मा, डा अमरदीप शर्मा, डा डोली, राघिनी शर्मा, श्री संजीव सुधांशु और अन्य शिक्षक विद्यार्थियों को गाइड कर रहे हैं।
समापन समारोह
स्किल फेस्ट का समापन समारोह 7 फरवरी को होगा। इस समारोह में सभी 11 गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी और विजेताओं को पुरस्कार दिए जाएंगे। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मेजर जनरल एस एस नायर उपस्थित रहेंगे।
यह स्किल फेस्ट छात्रों में रचनात्मकता और नवीनता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस फेस्ट के माध्यम से छात्रों को विभिन्न प्रकार के कौशल सीखने का मौका मिल रहा है।