बिसाऊ: थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इरफान, जाविद और युसुफ को गिरफ्तार कर लिया। मामला सामने आने के बाद प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष टीम गठित की, जिसने तीनों आरोपियों को तलाशकर हिरासत में ले लिया। यह घटना जिले में कानून-व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ाने वाली है।
पीड़िता ने परिजनों के साथ बिसाऊ थाना पहुंचकर तीनों युवकों पर गैंगरेप का गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दी। शिकायत मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज किया और झुंझुनूं ग्रामीण क्षेत्र के वृताधिकारी हरिसिंह धायल के नेतृत्व में जांच शुरू की। शुरुआती जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर अनुसंधान की दिशा तेज की गई।
विवेचना की संवेदनशील प्रकृति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित की। इस टीम में हरिसिंह धायल के साथ बिसाऊ थाना अधिकारी शेर सिंह, दलीप पुनियां, श्रीराम, बहादूर सिंह और विकास शामिल रहे। टीम ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर आरोपियों का पता लगाया।
सीओ झुंझुनूं ग्रामीण की निगरानी में टीम ने सतर्कता के साथ खोज अभियान चलाया और 10 दिसंबर 2025 को वार्ड 9 निवासी इरफान, वार्ड 20 निवासी जाविद और वार्ड 24 निवासी युसुफ को गिरफ्तार कर लिया। तीनों युवक बिसाऊ कस्बे के रहने वाले हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद तीनों को मामले में औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया।
पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। डिजिटल सबूत, मेडिकल रिपोर्ट और घटनास्थल की परिस्थितियों का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि आरोपियों के खिलाफ पुख्ता प्रमाण अदालत में प्रस्तुत किए जा सकें। पुलिस का कहना है कि आगे और भी तथ्य सामने आने की संभावना है।




