बिशनपुरा, 15 मार्च 2025: ग्राम पंचायत बिशनपुरा में रविवार को ग्राम स्तरीय गौशाला का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर भामाशाह रतनलाल केडिया, जिला कलेक्टर रामावतार मीणा, जिला गोसेवा समिति के अध्यक्ष ताराचंद, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन सिंह जानू, सुभाष, पवन गाड़ियां, पंचायत समिति सदस्य सिंघाना- वर्षा सोमरा, सरपंच शीतल, गौशाला अध्यक्ष उम्मेद सिंह कुलहरी, परमजीत, जगदीश कुलहरी, नौरंग लाल जांगिड़, कोषाध्यक्ष हनुमान प्रसाद, सचिव भरत सिंह कुलहरी, मोहर सिंह पूनिया, मनीष कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

ग्रामवासियों की रही बड़ी भागीदारी
गौशाला भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बिशनपुरा के समस्त ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अलावा, गौशाला कमेटी के सदस्य राजू पूनिया, महिपाल सिंह कुलहरी, सूबेदार महेंद्र सिंह, संत कुमार कुलहरी सहित आसपास की ग्राम पंचायतों से भी लोग पहुंचे और आयोजन में भागीदारी निभाई।
गौसेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश
भूमि पूजन के अवसर पर मुख्य अतिथियों ने गौशाला की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौसेवा से समाज में समरसता बढ़ती है। भामाशाह रतनलाल केडिया ने कहा कि यह गौशाला क्षेत्र की गायों के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने इस पहल को समाज के लिए अनुकरणीय बताया।

गौशाला निर्माण में योगदान का आह्वान
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने गौशाला के निर्माण व संचालन में सभी ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि गौसेवा के लिए समर्पित यह पहल आने वाले समय में पशुधन संरक्षण और संवर्धन में अहम भूमिका निभाएगी।
ग्रामवासियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी गणमान्य लोगों और गौशाला समिति के सदस्यों का आभार जताया।